Darbhanga News: सीने पर 11 कलश स्थापित करनेवाले साधक विनोद के दर्शन को पहुंच रहे भक्त
Darbhanga News: शारदीय नवरात्र पर माधोपुर निवासी विनोद मुखिया का हठयोग लोगों को अचंभित कर रहा है.
Darbhanga News: बेनीपुर. शारदीय नवरात्र पर माधोपुर निवासी विनोद मुखिया का हठयोग लोगों को अचंभित कर रहा है. यहां माता दुर्गा का दर्शन-पूजन करने आ रहे श्रद्धालु पहले विनोद मुखिया के हठयोग स्थल पर पहुंचकर उनका दर्शन करते हैं. कलश स्थापन दिन से ही विनोद मुखिया का यह कठिन तप क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. वहीं सोमवार को भगवती का पट खुलने पर उनके दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. 32 वर्षीय माधोपुर निवासी विनोद मुखिया नवरात्र में अपनी छाती पर एक साथ 11 कलश लेकर माता की आराधना में जुटे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष बैजू यादव, सुमित कुमार, मनोज कुमार मंडल, तेज नारायण यादव, श्रवण लाल देव आदि ने कहा कि विनोद मुंबई में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. यह चैती व शारदीय नवरात्र में मंदिर परिसर में तीन फीट गड्ढा खोदकर उसीमें लेट जाते हैं. छाती पर बालू देकर व उसमें जयंती गिराकर उपर लोहे का स्टैंड बनाकर 11 कलश खड़ाकर रखा है. वहीं विनोद ने कहा कि पिछले चैती दुर्गा पूजा से एक सप्ताह पूर्व भगवती की इस तरह से आराधना करने की प्रेरणा मिली. मुंबई छोड़कर सीधे गांव पहुंच गये. साधना में जुट गये. दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से सहयोग मांगा. सदस्य व स्थानीय लोगों के सहयोग से उनका कठिन योग अब पूरा होने की ओर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
