Darbhanga News: बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं

Darbhanga News:डीएसडब्ल्यू डॉ शिवलोचन झा ने कहा कि आज का दिन हमलोगों के लिए कई मामलों में ऐतिहासिक है.

By PRABHAT KUMAR | March 22, 2025 10:28 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से बिहार के स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएसडब्ल्यू डॉ शिवलोचन झा ने कहा कि आज का दिन हमलोगों के लिए कई मामलों में ऐतिहासिक है. आज के दिन संकल्प लें कि जो जिस क्षेत्र से जुड़े हैं, वे वहीं अपने राज्य के विकास के लिये काम करेंगे. बजट पदाधिकारी डॉ पवन कुमार झा ने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है, यह पूरा देश स्वीकार करता है. ज्ञान विज्ञान के मामले में नालन्दा, लोकतंत्र में वैशाली और साहित्य में मिथिला का नाम सबसे ऊपर रहता है. सीसीडीसी डॉ दिनेश झा ने कहा कि बिहार का नाम आते ही शिक्षा व संस्कृति के साथ साथ यहां की मजबूत परम्पराएं हमें फक्र महसूस कराती है. मौके पर एनएसएस पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार झा, डॉ शंभूशरण तिवारी, डॉ रीतेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ रामसेवक झा, डॉ मुकेश कुमार निराला, सुशील कुमार झा, संजय पासवान, ऋषि कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version