Darbhanga News: वैवाहिक समारोह में लहराया देसी कट्टा, प्राथमिकी दर्ज

Darbhanga News:भरवाड़ा में शादी समारोह के दौरान दूसरे पक्ष के दो युवक मारपीट व हुड़दंग मचाने की नियत से देसी कट्टा लहराने लगे.

By PRABHAT KUMAR | May 18, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा में शादी समारोह के दौरान दूसरे पक्ष के दो युवक मारपीट व हुड़दंग मचाने की नियत से देसी कट्टा लहराने लगे. मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह सभी को मौके से वापस भेज दिया. मामले में भरवाड़ा निवासी हजारी महतो ने सिंहवाड़ा थाना में आवेदन दिया है. इसमें गांव के ही मोजम्मिल व नसीम उर्फ जउंआ के पुत्र सहित 15-20 अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. बताया है कि गत नौ मई को पोती की शादी के क्रम में बरात को गांव घुमाने के दौरान गांव का दो लड़का बाइक पर सवार होकर बरात के बीच में घुसकर मारपीट व दंगा-फसाद करने लगा. ग्रामीणों के समझाने के बाद दोनों चले गये. पुनः जब बरात बाबा त्रिलोकोनाथ मंदिर के पास पहुंची तो वहीं दोनों 15-20 लड़कों के साथ आये और देसी कट्टा हाथ में लहराते हुए सभीको जान से मारने की कोशिश करने लगे. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि घटना के बारे किसी को बताया तो अंजाम बहुत बुरा होगा. इस संंबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है