Darbhanga News: उपमहापौर ने नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी, 20 को किया नामजद

Darbhanga News:उपमहापौर नाजिया हसन की ओर से उनकी जान को नुकसान करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया गया है.

By PRABHAT KUMAR | June 1, 2025 11:00 PM

Darbhanga News: दरभंगा. उपमहापौर नाजिया हसन की ओर से उनकी जान को नुकसान करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया गया है. इसमें 20 लोगों को नामजद किया गया है. आवेदन में कहा गया है कि यह हमला न उनके जान को नुकसान करने का प्रयास था बल्कि, एक सशक्त जनप्रतिनिधि को डराने, लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की साजिश थी. इस संबंध में नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है