Darbhanga News : नौकरी पाने वाले आश्रितों को उसी विद्यालय में पदस्थापन में मिलेगी प्राथमिकता
Darbhanga News :जिलों में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक वह परिचारी पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
Darbhanga News : दरभंगा. जिलों में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक वह परिचारी पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने विद्यालय लिपिक एवं परिचारी ने विद्यालय पदस्थापन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गाइड लाइन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि आश्रित के माता-पिता, पति-पत्नी जिस उच्च विद्यालय में कार्यरत रहते हुए सेवा काल में मृत्यु हुए थे, उसे विद्यालय में यदि लिपिक अथवा विद्यालय परिचारी का रिक्त पद उपलब्ध है तो पदस्थापन इस उच्च विद्यालय में किया जाएगा. दूसरी स्थिति में मृत शिक्षक अथवा शिक्षकेतर कर्मी के विद्यालय से संबंधित पंचायत में अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपलब्ध रिक्त पद पर पदस्थापन किया जा सकेगा. इसी प्रकार विद्यालय से संबंधित पंचायत में अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पद उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में प्रखंड अथवा नगर निकाय और उसमें भी उपलब्ध नहीं हो तो संबंधित अनुमंडल में अवस्थित किसी उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपलब्ध रिक्त पद पर पदस्थापन किया जा सकेगा. अगर वर्णित विद्यालय के लिए एक से अधिक उपयुक्त उम्मीदवार हों तो क्रमिक रूप से दिव्यांग, महिला एवं अधिक आयु को ध्यान में रखकर पदस्थापन की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा यदि कोई दिक्कत उत्पन्न हो तो जिला स्तरीय अनुकंपा समिति के स्तर पर निर्णय लेकर प्रतिस्थापन की कार्रवाई नियुक्ति प्राधिकार सह जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जा सकेगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने इस मानदंड का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
