Darbhanga News: जानकी मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर अहल्यास्थान में मना दीपोत्सव

Darbhanga News:सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर गुरुवार को तीर्थ स्थल अहल्यास्थान में न्यास समिति की ओर से 551 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 7, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: कमतौल. जगतजननी मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम में भव्य मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर गुरुवार को तीर्थ स्थल अहल्यास्थान में न्यास समिति की ओर से 551 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. बताया जाता है कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन ने सात अगस्त की शाम को न्यास परिषद से निबंधित मठ मंदिरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की थी. मौके पर स्थानीय न्यास के अध्यक्ष बालेश्वर ठाकुर, कमतौल अहियारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सह न्यास के कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार प्रसाद, वार्ड 11 के पार्षद अभिषेक कुमार महतो, न्यास समिति के सदस्य उमेश ठाकुर, पुजारी दुखमोचन ठाकुर, बृजभूषण ठाकुर, ग्रामीण नवनीत कुमार, उमेश मंडल सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है