Darbhanga News: मछली पकड़ने गये युवक की करेह नदी से बरामद हुई लाश

Darbhanga News:मन्ना सहनी का शव बुधवार की सुबह बरछिया गांव के निकट करेह नदी में मिला.

By PRABHAT KUMAR | April 23, 2025 10:07 PM

Darbhanga News: हायाघाट.पौराम पंचायत के वार्ड 16 स्थित मन्नूपुर खर्रा गांव के बलुआही टोल निवासी मंगनू सहनी के 40 वर्षीय पुत्र मन्ना सहनी का शव बुधवार की सुबह बरछिया गांव के निकट करेह नदी में मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी हायाघाट थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घटना के बाबत बताया जाता है कि सोमवार की रात वह नदी में मछली मारने के लिए गया था, जो वापस नहीं लौटा. वह अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र-पुत्री छोड़ गया है. इस संबंध में सीओ शशि कुमार भास्कर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के परिजन को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है