Darbhanga News: ससुराल में सोनकी के युवक की संदेहास्पद स्थिति में मिली लाश, ससुराली फरार

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के लीलपुर गांव के मुसहरी में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | September 8, 2025 9:49 PM

Darbhanga News: अलीनगर. थाना क्षेत्र के लीलपुर गांव के मुसहरी में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. इसकी सूचना पर स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष विनय मिश्र दलबल के साथ घटना स्थल पर सोमवार की देर शाम पहुंचे. वहां रामलखन सदा के मकान के बरामदा पर एक 30 वर्षीय युवक की लाश रखी हुई थी और घर में उसकी पत्नी मौजूद थी. बाकि सदस्य फरार थे. अगल-बगल के लोगों ने मृतक का नाम सोनकी थाना क्षेत्र के झमेली सदा बताया जो अपने ससुराल में ही रामलखान सदा के घर में रहता था. रामलखन की पत्नी मृतक की सास भी फरार थी. बताया जाता है कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी जिसे तीन बच्चे भी हैं. शव को पुलिस ने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. घटना की जानकारी में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है