Darbhanga News : रेलवे लाइन के किनारे मिली नगरडीह के अधेड़ की क्षत-विक्षत लाश
Darbhanga News:दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में जोगियारा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के समीप रविवार की सुबह एक अधेड़ का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला.
Darbhanga News : जाले. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में जोगियारा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के समीप रविवार की सुबह एक अधेड़ का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला. इससे सनसनी फैल गई. दर्जनों लोग पहुंच गये. सूचना पर जाले थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त में जुट गई. लगभग तीन घंटे तक खोजबीन के बाद रेलवे ट्रैक के बगल की झाड़ी से मृतक का सिर मिला. मृतक की तालाबंद साइकिल व चप्पल रेलवे ट्रैक किनारे पड़ी थी. मृतक की पहचान काजी-बहेड़ा पंचायत के वार्ड सात नगरडीह गांव निवासी भंडुल सहनी का 55 वर्षीय पुत्र पूरन सहनी के रूप हुई. सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन घटना स्थल पर पहुंचे. उनलोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार थे. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव स्वजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
