Darbhanga News: फंदे से लटकी मिली विवाहिता की लाश

Darbhanga News:सिनुआरा पंचायत के सीमा मुसहरी टोल में 21 वर्षीया एक महिला की संदिग्धावस्था में लाश बरामद हुई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

By PRABHAT KUMAR | June 2, 2025 10:44 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. सिनुआरा पंचायत के सीमा मुसहरी टोल में 21 वर्षीया एक महिला की संदिग्धावस्था में लाश बरामद हुई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार सीमा मुसहरी निवासी वैशाली सदा की 21 वर्षीया पत्नी खुशबू कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका एक बच्चे की मां थी. उसका पति नासिक में मजदूरी करता है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है कि खुशबू अपने पति से लगातार फोन पर बात करती थी, इसी बीच फोन पर ही किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी. इसे लेकर खुशबू ने फंदा पर लटक आत्महत्या कर ली. हालांकि मृतका के पिता व सास-ससुर ने पुलिस के समक्ष किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव ससुराल पक्ष के लोगों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है