Darbhanga News: पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रायोगिक, मौखिकी, मतबंध परीक्षा की तिथि जारी

Darbhanga News:लनामिवि ने पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-25) के सभी विषयों की प्रायोगिक, मौखिकी, मतबन्ध परीक्षा की तिथि जारी कर दी है.

By PRABHAT KUMAR | June 6, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2023-25) के सभी विषयों की प्रायोगिक, मौखिकी, मतबन्ध परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 23 से 28 जून तक गृह केंद्रों पर होगी. विवि के पीजी विभाग सहित पीजी स्तरीय कालेजों में ही परीक्षा ली जायेगी. प्रायोगिकी, मौखिकी, मतबन्ध परीक्षा के लिये संबंधित पीजी विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्य को केन्द्राधीक्षक बनाया गया है. कहा गया है कि जिन कालेजों में प्रायोगिक/ मौखिकी/ मतबन्ध विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है, वैसे विषयों की परीक्षा संबंधित विषय के विश्वविद्यालय पीजी विभाग में होगी. बाह्य परीक्षक भी अपने ही स्तर बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा है कि प्रायोगिक, मौखिकी, मतबन्ध परीक्षा का अंक विश्वविद्यालय द्वारा तैयार पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन भेजें तथा अंक-पत्रक की तीन प्रति डाउनलोड कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें और दो प्रति विवि के परीक्षा विभाग को उपलब्ध करा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है