Darbhanga News: दरभंगा से दिल्ली की उड़ान में चार घंटे की देरी, परेशान रहे यात्री

Darbhanga News:दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली अकासा एयर की उड़ान शनिवार को चार घंटा से अधिक विलंब से रवाना हुई.

By PRABHAT KUMAR | September 6, 2025 10:41 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली अकासा एयर की उड़ान शनिवार को चार घंटा से अधिक विलंब से रवाना हुई. विमान सुबह 11.30 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन फ्लाइट दोपहर 3.55 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ. देरी से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली. कई यात्रियों का कहना था कि एयरलाइन प्रबंधन की ओर से समय रहते स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. एक यात्री ने बताया कि उसे दिल्ली पहुंचकर आगे की ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन फ्लाइट लेट होने से योजना पूरी तरह प्रभावित हो गई.

चार महानगरों के लिए 14 विमान का हुआ आना- जाना

शनिवार को दरभंगा एयरपोर्ट से कुल 14 विमानों की आवाजाही हुई. इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ानें शामिल रही. विदित हो कि समय- समय पर उड़ान में देरी और प्लाइट रद्द होने से यात्री परेशान रहते हैं. शुक्रवार को 14 जहाजों में कुल 2030 लोगों ने सफर किये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है