Darbhanga News: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने शुरू की दरभंगा- जयनगर एयरपोर्ट एक्सप्रेस सेवा

Darbhanga News:बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दरभंगा से जयनगर के बीच एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की है.

By PRABHAT KUMAR | December 8, 2025 10:41 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दरभंगा से जयनगर के बीच एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा शुरू की है. फ्लाइटों के टाइम टेबल के अनुसार फिलहाल प्रतिदिन दो बस का परिचालन हो रहा है. दोनों बसें दरभंगा से रहिका के बीच दो- दो फेरा लगा रही है. यह सेवा यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में सहूलियत देगी. निगम ने प्रारंभिक चरण में 21 सीटर सीएनजी मिनी बसों को उतारा है. वर्तमान में बसें रहिका तक चलायी जा रही हैं. जयनगर तक विस्तार के लिए परमिट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. परमिट की औपचारिकता पूरी होने पर सेवा को जयनगर तक बढ़ा दिया जाएगा. रहिका तक बस किराया 50 रुपये है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस सेवा के शुरू होने से लोगों को अब हवाई यात्रा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलने की बात कही जा रही है.

खिरमा- कपिलेश्वर होते हुए बस पहुंचेगी रहिका

बस दिल्ली मोड़ से खुलकर गोरियाही, खिरमा, औसी, कपिलेश्वर होते हुए रहिका पहुंचेगी. इसी रूट से बस दरभंगा वापस आयेगी. पहली बस सुबह 08.20 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टाप पर दो-दो मिनट रुकते हुए सुबह 10.25 बजे बस रहिका पहुंचेगी. वही बस रहिका से दो मिनट बाद 10.27 बजे दरभंगा के लिए रवाना होकर सुबह 11.05 बजे बस स्टैंड आयेगी. दूसरे फेरे में बस सुबह 11.45 बजे दरभंगा से रवाना होकर दोपहर 12.44 में वहां पहुंचेगी. वहां से दोपहर 01.15 बजे रहिका से प्रस्थान कर बस 2.12 बजे दरभंगा पहुंचेगी. दूसरी बस सुबह 08.30 बजे तथा दोपहर 12 बजे खुलेगी. जबकि रहिका से 10.15 बजे तथा दोपहर 02 बजे दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.

यात्रियों की संख्या बढ़ी तो बढ़ेगी बसों की संख्या

निगम अधिकारियों के अनुसार बसों का समय फ्लाइट के आगमन और प्रस्थान के अनुरूप तय किया गया है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भविष्य में बसों की संख्या बढ़ाने की योजना है.

कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक

दरभंगा हवाई अड्डा से यात्रा करने वाले पैसेंजरों के लिए निगम ने बसों का परिचालन शुरू किया है. फिलहाल यह सेवा रहिका तक के लिए है. परमिट आने पर जयनगर तक विस्तार किया जायेगा.

कुमार अमित, क्षेत्रीय प्रबंधक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है