Darbhanga News: राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में दरभंगा ने नवादा को 42-22 अंकों से हराया
Darbhanga News:दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ डीइओ केएन सदा तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष अमन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
Darbhanga News: दरभंगा. नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में आयोजित 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्री क्वार्टर फाइनल मैच में पटना ने सारण को 47-25, भोजपुर ने वैशाली को 38-17, भागलपुर ने समस्तीपुर को 31-22, लखीसराय ने सीतामढ़ी को 38-20, दरभंगा ने नवादा को 42-22, बक्सर ने कैमूर को 23-11, बेगूसराय ने खगड़िया को 38-36 तथा जहानाबाद ने नालंदा को 35-23 अंक से पराजित कर दिया. इससे पूर्व दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ डीइओ केएन सदा तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष अमन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार विजय ने कहा कि दरभंगा में 2003 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई थी. कबड्डी संघ के रेफरी बोर्ड के संयोजक अरुण कुमार एवं टेक्निकल इंचार्ज जयशंकर चौधरी की देखरेख में प्रतियोगिता हो रही है. जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव अमित कुमार चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी परिमल, कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जिला कबड्डी संघ के सचिव अखलाकुर रहमान पप्पू, कुणाल आनंद, बृजेश कुमार सिंह, देवनंदन झा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
