Darbhanga News: बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं पुनर्वास के क्षेत्र में प्रदेश में अव्वल आया दरभंगा
Darbhanga News:बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं पुनर्वास के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला को प्रथम स्थान मिला है.
Darbhanga News: दरभंगा. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में अयोजित कार्यक्रम में बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं पुनर्वास के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य के लिये जिला को प्रथम स्थान मिला है. मधुबनी जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. प्रखंड स्तर पर अच्छे कार्य के लिए सिंहवाड़ा तथा मधुबनी में जयनगर को चयनित किया. बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार एवं उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद तथा श्रम आयुक्त राजेश भारती ने चारों पुरस्कार दरभंगा प्रमंडल के उप श्रम आयुक्त राकेश रंजन को प्रदान किया. विदित हो कि जिस अवधि के लिए यह पुरस्कार दरभंगा एवं मधुबनी को मिला, उस अवधि की प्रथम तिमाही में राकेश रंजन श्रम अधीक्षक के रूप में दरभंगा जिले में पदस्थापित थे एवं मधुबनी के अतिरिक्त प्रभार में थे. राकेश रंजन को बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं पुनर्वास को लेकर 2023 एवं 2024 में भी राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
