Darbhanga News: चक्रवाती तूफान से धान की फसल को व्यापक नुकसान
Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से हल्की हवा के साथ कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश ने सड़कों पर जलजमाव, गांवों में कीचड़ और धान के खेतों में अनावश्यक पानी लगा दिया है.
Darbhanga News: अलीनगर. प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से हल्की हवा के साथ कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश ने सड़कों पर जलजमाव, गांवों में कीचड़ और धान के खेतों में अनावश्यक पानी लगा दिया है. अधिकांश खेतों में दो-चार दिनों में कटनी होने योग्य फसल गिर गयी हैं. इससे किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है. मालूम हो कि 30 अक्तूबर की सुबह से क्षेत्र में मौसम मेघावना बना. करीब 11.30 बजे से कभी तेज तो कभी हल्की फुहार पड़ती रही. वहीं शाम के बाद तेज हो गयी. रात भर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही. शुक्रवार की सुबह से रात भर यही हाल बना रहा. शनिवार को भी दिन भर धूप नहीं निकली. कई बार फुहार पड़ी. इससे महथौड़-अलीनगर-बिरौल मुख्य आरसीडी सड़क के गड़ौल इदगाह के निकट से इण्डियन बैंक शाखा तक, जगवनी में करीब 75 फीट की दूरी में तथा तुलापट्टी में करीब सौ फीट की दूरी में भारी जलजमाव है. कई स्थानों पर कीचड़युक्त जलजमाव है. इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. खराब मौसम के कारण अधिकांश लोग घरों में ही कैद होकर रह गये. इससे चौक-चौराहे व बाजारों में लोगों की भीड़ आमदिनों की तुलना में बिल्कुल कम देखी गयी. इधर बारिश से किसानों की चिंता भी काफी बढ़ गयी है. किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की फसल को तो नुकसान पहुंचायेगा ही, साथ ही खेतों में जलजमाव के कारण गेहूं, आलू तथा अन्य रबी फसल की बोआई भी काफी लेट से होगी. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
