Darbhanga News: साइबर अपराधियों ने खाता से उड़ा लिए 64 हजार, मामला दर्ज

Darbhanga News:सनहपुर निवासी रणधीर ठाकुर के खाता से साइबर अपराधियों ने 64 हजार 365 रुपये उड़ा लिए.

By PRABHAT KUMAR | August 25, 2025 10:41 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सनहपुर निवासी रणधीर ठाकुर के खाता से साइबर अपराधियों ने 64 हजार 365 रुपये उड़ा लिए. मामले को लेकर उनकी ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 23 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसमें पीएम किसान योजना लिखा हुआ था. जानकारी के लिए लिंक खोला तो मोबाइल हैक हो गया. साथ ही मेरे व परिजन के खाते से रुपये की निकासी कर ली गयी. साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करायी. बताया कि मेरे खाते से 58 हजार 365 रुपये, पुत्री के खाते से चार हजार व पत्नी के खाते से दो हजार रुपये निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है