Darbhanga News: साइबर अपराधियों ने खाता से उड़ा लिए 37 हजार, साइबर थाना की पुलिस ने कराया वापस

Darbhanga News:साइबर फ्रॉड के द्वारा यदि रुपये का फ्रॉड कर लिया जाता है तो तुरंत डायल 1930 पर कॉल कर सूचना दें ताकि फ्रॉड किये गये बैंक खाते को फ्रिज किया जा सके.

By PRABHAT KUMAR | August 24, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. साइबर फ्रॉड के द्वारा यदि रुपये का फ्रॉड कर लिया जाता है तो तुरंत डायल 1930 पर कॉल कर सूचना दें ताकि फ्रॉड किये गये बैंक खाते को फ्रिज किया जा सके. यदि फ्रॉड होने के बाद तुरंत कॉल करते हैं तो पुलिस विभाग के द्वारा साइबर फ्रॉड के बैंक खाते को तत्काल फ्रिज कर प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. इससे जिनके साथ फ्रॉड हुआ है उनका रुपया वापस मिल सके. ये बातें साइबर थाना के डीएसपी विपिन बिहारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कही. कहा कि किन्हीं के पास अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आता है तो उसे नजरअंदाज करें. भेजे गए मैसेज को डिलीट कर दें. साइबर अपराधी तरह-तरह के फ्रॉड करने की तकनीक अपना रहे हैं. हालांकि पुलिस के द्वारा उन तकनीकों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए राज्य के बाहर भी छापेमारी चल रही है. जीआरपी मुजफ्फरपुर में तैनात महिला सिपाही नैन्सी सिंह जिनका साइबर अपराधियों के द्वारा 37 हजार 799 रुपये उड़ा लिया गया था, उन्होंने तुरंत डायल 1930 पर कॉल कर सूचना देकर खाते को फ्रिज करवाया था. इसके बाद साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया. फ्रिज किए गए खाते से कोर्ट के आदेश पर नैन्सी सिंह के खाता में रुपया वापस भेज दिया गया. साइबर डीएसपी ने बताया कि फ्रॉड करने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है जल्द हीं उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुजफ्फरपुर में तैनात महिला सिपाही पिछले वर्ष दरभंगा में ड्यूटी के लिए आई थी. इस दौरान उनके खाते से साइबर अपराधियों ने पैसा उड़ा लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है