Darbhanga News: मैथिली में शुरू होगी टेलीफोन व मोबाइल कंपनियों की ग्राहक सेवा : सांसद

Darbhanga News:केंद्र सरकार की न्यायिक एवं संसदीय कार्य प्रणाली का अनिवार्य हिस्सा बन चुकी मैथिली भाषा में अब टेलीफोन तथा मोबाइल कंपनियों की ग्राहक सेवा भी शुरू की जायेगी.

By PRABHAT KUMAR | June 11, 2025 9:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. केंद्र सरकार की न्यायिक एवं संसदीय कार्य प्रणाली का अनिवार्य हिस्सा बन चुकी मैथिली भाषा में अब टेलीफोन तथा मोबाइल कंपनियों की ग्राहक सेवा भी शुरू की जायेगी. यह जानकारी सांसद गोपालजी ठाकुर ने देते हुए बताया कि केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया ने पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है. सांसद ने बताया कि लोकसभा के पिछले सत्र में उनके द्वारा उठाये गये मुद्दे पर विभागीय मंत्री ने क्षेत्रीय भाषा में आइबीआर एवं सभी प्रकार की ग्राहक सेवा की सुविधा प्रदान करने की बात कही थी. इसके बाद उन्होंने 13 जनवरी को पत्र लिखकर मंत्री ने पहल का आग्रह किया था. मंत्री ने इन मुद्दों पर शीघ्र अनुपालन के लिए दूर संचार के अधिकारियों को निर्देश दिया है. सांसद ने जिले में बेहतर संचार सेवा के लिए खुद को संकल्पित बताते हुए कहा कि वे पिछले कार्यकाल से ही इसके लिए सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है