Darbhanga News: एनआरसी में एक भी बच्चे को नहीं देख बिफरे सीएस, लगायी फटकार

Darbhanga News:अनुमंडलीय अस्पताल व रमौली एपीएचसी का सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया.

By PRABHAT KUMAR | December 13, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. अनुमंडलीय अस्पताल व रमौली एपीएचसी का सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में कई अनियमितता पायी. अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों का रोस्टर व उपस्थित पंजी के अलावा आपात सेवा, प्रसव कक्ष व जिलास्तरीय एनआरसी की जांच की. इस दौरान एनआरसी में व्याप्त कुव्यवस्था को देख बिफड़ उठे. कुपोषित बच्चों की नगण्य उपस्थिति पर नाराजगी जतायी. एनआरसी व अस्पताल प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए इसमें सुधार लाने की हिदायत दी. उन्होंने एनआरसी में बच्चों को मिलने वाले पोषाहार की भी जानकारी ली. अस्पताल प्रभारी कुमारी भारती ने कहा कि यह जिलास्तरीय कुपोषण केन्द्र है, लेकिन यहां बेनीपुर के अलावा जिला के किसी अन्य प्रखंड से कुपोषित बच्चों को भेजा ही नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र से बच्चों को यहां भेजना के लिए बराबर लिखा जा रहा है, लेकिन उनलोगों का भी सहयोग नहीं मिल रहा है. सीएस ने इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश प्रबंधक को दिया.

अल्ट्रासाउंड के लिए दो महिला चिकित्सक अधिकृत

वहीं रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में वर्षो से बंद अल्ट्रासाउंड के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां दो महिला चिकित्सक डॉ किरण भारती व डॉ मधु कुमारी को अल्ट्रासाउंड चलाने के लिए अधिकृत किया गया है. दोनों महिला चिकित्सक सप्ताह में तीन-तीन दिन अल्ट्रासाउंड का संचालन करेंगी, ताकि इसका लाभ मरीजों को मिल सके.

रमौली एपीएचसी में चिकित्सक उपलब्ध कराने का निर्देश

दूसरी और रमौली एपीएचसी के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने सीएस से जमकर शिकायत की. बताया कि यहां पदस्थापित दोनों चिकित्सक अन्यत्र प्रतिनियोजन पर काम कर रहे हैं. इस कारण लोगों को इस अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसपर सीएस ने पीएचसी प्रभारी को तत्काल चिकित्सक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान एनसीडीओ डॉ सत्येंद्र कुमार मिश्र, अस्पताल प्रभारी डॉ कुमारी भारती, महिला चिकित्सक डॉ किरण भारती, डॉ अर्जुन सहनी, डॉ संजय संजू, अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार आदि मॉजूद थे. बताया जाता है कि सीएस के निरीक्षण की पूर्व सूचना होने के कारण रोस्टर के अनुसार सभी चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है