Darbhanga News: पशु अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन दिलाने को उमड़ी भीड़

Darbhanga News:दिल्ली एनसीआर के आवारा कुत्तों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद से श्वान पालकों में रेबीज को लेकर जागरूकता देखी जा रही है.

By PRABHAT KUMAR | September 28, 2025 9:59 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दिल्ली एनसीआर के आवारा कुत्तों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद से श्वान पालकों में रेबीज को लेकर जागरूकता देखी जा रही है. इस क्रम में 28 सितंबर रविवार को विश्व रेबीज दिवस पर पशु शल्य चिकित्सालय लहेरियासराय में आयोजित रेबीज रोधी टीकाकरण कैम्प में छोटे, मझोले और बड़े नस्ल के कई कुत्ते पहली बार दिखे. इस बार कुत्ता पालकों ने एंटी रेबीज वैक्सीन दिलाने में पहले से अधिक रुचि दिखायी. टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ इंतेखाब अख्तर ने किया. उन्होंने कहा कि रेबीज जानलेवा बीमारी है और टीकाकरण से ही इसका बचाव सम्भव है. रेबीज केवल जानवरों के काटने से ही नहीं बल्कि संक्रमित लार से भी फैलता है. डॉ अख्तर ने कुत्ता पालकों को संभावित खतरों के प्रति जागरूक किया.

समय पर टीका दिलाना जरूरी

वहीं पशु शल्य चिकित्सक डॉ समरेंद्र बहादुर सिंह ने सलाह दी कि यदि कुत्ता या अन्य संक्रमित पशु काट ले तो पीड़ित को समय पर टीका अवश्य लेना चाहिए. उन्होंने बचाव का सरल फार्मूला बताते हुए कहा कि शून्य, तीन, सात, 14, 28 और 90. यानी कुत्ता काटने के दिन, तीसरे दिन, सातवें दिन, चौदहवें दिन, अट्ठाइसवें दिन और फिर 90वें दिन रेबीज रोधी टीका लगाना जरूरी है. इसके लिए नज़दीकी अस्पताल से संपर्क करना चाहिए.

107 कुत्तों व दर्जनभर बिल्लियों को लगा निःशुल्क टीका

बताया जाता है कि लहेरियासराय के पशु अस्पताल में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचे. कैम्प में करीब 107 कुत्तों और दर्जनभर बिल्लियों को निःशुल्क टीका लगाया गया. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवा भी दी गई. इस मौके पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा अभी कार्यवाही करें : आप, हम, समुदाय विषय पर फिल्म भी प्रोजेक्टर पर दिखायी गयी. इसमें रेबीज, उसके दुष्प्रभाव और बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला गया. फिल्म का संदेश था कि रेबीज उन्मूलन में व्यक्तिगत प्रयास के साथ सामुदायिक भागीदारी भी जरूरी है. कैम्प में डॉ गौतम, डॉ अशोक, डॉ साकेत मिश्रा के अलावा अस्पताल कर्मियों और टीकाकर्मी सतीश कुमार की विशेष भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है