Darbhanga News: साइबर अपराधियों ने बैंक खाते से उड़ा लिए 30 हजार

Darbhanga News:साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिये.

By PRABHAT KUMAR | December 13, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिये. इसे लेकर पीड़ित सनहपुर निवासी अशोक कुमार ने अज्ञात के खिलाफ सिंहवाड़ा थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्रामीण बैंक शाखा भरवाड़ा से उसके खाता से रुपया निकासी कर ली गयी. उन्हें परिवार के साथ गत 27 नवंबर को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाना था, लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण अगले दिन 28 नवंबर की सुबह खुली. दिल्ली पहुंचकर मोबाइल चलाया तो पता चला कि एकाउन्ट से 28, 29 एवं 30 नवंबर को 10-10 हजार रुपए निकाल लिये गये. वहां से लौटकर चार दिसंबर को बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि मेरे खाता से अंगूठा द्वारा रुपया निकाला गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इधर साइबर अपराधी द्वारा खाते से पैसा निकासी कर लेने को लेकर इलाके के लोगों मे दहशत व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है