Darbhanga News: प्रदेश के 708 विद्यार्थियों को अबतक नहीं मिल सका इंस्पायर मानक योजना के लिए प्रोजेक्ट बनाने के पैसे

Darbhanga News:इंस्पायर अवार्ड मानक योजना विद्यार्थियों में विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करने को प्रोत्साहित करता है.

By PRABHAT KUMAR | June 1, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: दरभंगा. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना विद्यार्थियों में विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करने को प्रोत्साहित करता है. प्रत्येक वर्ष योजना के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाता है. चयनित विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट बनाने के लिए 10 हजार रुपए प्रति छात्र दिए जाते हैं, किंतु वर्ष 2023-25 व 2024-25 में राज्य के चयनित क्रमशः 202 व 506 छात्रों के बैंक खाता विवरण में त्रुटि रहने के कारण राशि हस्तानांतरित नहीं करायी जा सकी है. इस आशय का पत्र बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने जारी किया है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ से कहा है कि छात्रों का बैंक खाता विवरण के अकाउंट नंबर का गलत होना, आइएफएससी गलत होना, अकाउंट नंबर निष्क्रिय होना, केवाइसी अपडेट नहीं होना अथवा छात्र के नाम से अकाउंट नहीं रहने इसमें से किसी एक कारण से राशि का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने संबंधित विद्यालयों के प्रधान के माध्यम से बैंक खाता को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं. इस सूची में वर्ष 2023-24 में जिले के पांच विद्यार्थियों का नाम शामिल है. जबकि वर्ष 2024-25 में जिले के तीन विद्यार्थियों का खाता अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

जिले के इन विद्यार्थियों को नहीं मिले प्रोजेक्ट के पैसे

जिले के दरभंगा पब्लिक स्कूल का छात्र प्रद्युम्न झा, मध्य विद्यालय रतनपुर का चंद्रभान चौधरी, मध्य विद्यालय गोविंदपुर की छात्रा कहंकसा परवीन, दरभंगा पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रत्यूषा कुमारी, मध्य विद्यालय बेनीपुर हटिया की छात्रा संतोषी कुमारी शामिल हैं.

नालंदा के सर्वाधिक 78 छात्रों का खाता अपडेट नहीं

प्रदेश में सर्वाधिक 71 विद्यार्थियों का बैंक खाता अपडेट नहीं रहने के कारण इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत प्रोजेक्ट बनाने के पैसे नहीं मिल सके हैं. इसी प्रकार वर्ष 2024-25 में भागलपुर के 16, बक्सर के 41, कैमूर के 34, औरंगाबाद के 71, पटना के 29, पूर्णिया के 34, वैशाली के 33, रोहतास के 26, मुंगेर के 15, जहानाबाद के 32 विद्यार्थियों का खाता अपडेट नहीं है. वहीं वर्ष 2023-24 में वैशाली के 25, सारण के 12, भागलपुर के 13, औरंगाबाद के 36 विद्यार्थियों का खाता अपडेट नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है