Darbhanga News: शहर में निगम प्रशासन का रात्रि सफाई पर जोर
Darbhanga News:शहर में साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए रुट चार्ट के अनुसार रात्रि में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
Darbhanga News: दरभंगा. शहर में साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए रुट चार्ट के अनुसार रात्रि में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दिन में कांपेक्टर जैसे भारी वाहनों की आवाजाही मुश्किल होने के कारण निगम का रात्रि सफाई पर विशेष बल है. बाजार क्षेत्र व मुख्य मार्गों से कचरा उठाव के साथ झाड़ू लगाने का काम कर्मचारी करते हैं. दो कांपेक्टर की मदद से कूड़ा का उठाव किया जा रहा है. लीची व्यापारियों द्वारा बिक्री के बाद सड़क पर छोड़े गए पत्ते आदि के कारण कचरा अधिक हो रहा है. उन कचराें को झाडू लगा इकठ्ठा कर रोबोट से मजदूर उठाव करते हैं. बता दें कि सुबह में सफाई व कचरा उठाव में भारी वाहनों से समस्या होती है. समुचित साफ-सफाई नहीं हो पाती. इस कारण सफाई का दबाव बढ़ जाता है. इसके मद्देनजर रात में सफाई का काम शुरू किया गया था. इसके लिये रुट निर्धारित है. निगम प्रशासन ने व्यावसायिक मार्गां पर रात में साफ-सफाई करने का निर्णय लिया था. रात्रि सफाई कार्य की मॉनिटरिंग कुलदीप कुमार के जिम्मे है.
इन मार्गों से रात में होता कचरे का उठाव
लहेरियासराय में जीएन गंज से रजिस्ट्री ऑफिस होते वीआइपी रोड में बेंता तक, अललपट्टी, दोनार, दरभंगा रेलवे स्टेशन, कटहलबाड़ी भंडरा चौक, बाघ मोड़, कादिराबाद होते हुए शिवधारा तक, आयकर चौक से कोतवाली थाना, नाका छह, लोहियाचौक, पंडासराय तक, लोहिया चौक से सैदनगर, उर्दू रोड होते दरभंगा टावर तक, मिर्जापुर चौक से शास्त्री चौक, भटियारीसराय, नीम चौक के अलावा लहेरियासराय गुदरी मार्ग में टीपर व मजदूर से कचरा उठाव किया जाता है. इसमें एक कांपेक्टर व रोबोट वीआइपी रोड में उठाव करता है. दो टीपर की भी मदद ली जाती है. कचरा उठाव करने व झाड़ू लगाने के लिये 66 मजदूरों की प्रतिनियुक्ति है. हालांकि आठ से 10 मजदूर नित्य किसी न किसी करण से अनुपस्थित रहते हैं. रात्रि प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि रात के 10 बजे के बाद से कार्य प्रारंभ हो जाता है. पूरा कचरा उठाव होने तक काम चलता रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
