Darbhanga News: ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दीक्षारंभ कार्यक्रम

Darbhanga News:मुख्य वक्ता के तौर पर शिक्षा संकाय अध्यक्ष, डॉ शशि भूषण राय ने छात्रों से कहा कि, आप ने सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय को चुना है.

By PRABHAT KUMAR | September 2, 2025 10:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा. ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रथम वर्ष में नामांकित प्रशिक्षणार्थियों एवं द्वितीय वर्ष में नामांकित प्रशिक्षणार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम में “शिक्षण एक व्यवसाय के रूप में ” विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डब्ल्यूआइटी के पूर्व निदेशक डॉ लाल मोहन झा ने की. मुख्य वक्ता के तौर पर शिक्षा संकाय अध्यक्ष, डॉ शशि भूषण राय ने छात्रों से कहा कि, आप ने सर्वश्रेष्ठ व्यवसाय को चुना है. आपको हर एक कदम बहुत सोच समझ कर उठाना होगा. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ झा ने कहा की कई बार कुछ चीजें हमें बिन चाहे मिल जाती है. जब कभी इच्छा के विपरीत भी कोई चीज मिले, तो उसे अपनाना और प्रेम करना सीख लेना चाहिए. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सुरुचि सुमन एवं आसना के स्वागत गीत तथा प्रधानाचार्य डॉ जीएम अंसारी के स्वागत अभिभाषण से हुआ. कॉलेज के निदेशक इकबाल अहमद ने अतिथियों का स्वागत पाग, चादर एवं स्मृति चिह्न से किया. संचालन डॉ घनश्याम कुमार झा व धन्यवाद ज्ञापन सैयद शाहिद हसनैन ने किया. मौके पर पौधारोपण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है