Darbhanga News: बाल श्रमिकों की विमुक्ति व पुनर्वास के लिए लगातार चलेगा अभियान

Darbhanga News:राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बाल श्रम उन्मूलन विमुक्ति एवं पुनर्वास विषय पर जिलास्तरीय बैठक परिसदन में हुई.

By PRABHAT KUMAR | September 9, 2025 10:55 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राज्य बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बाल श्रम उन्मूलन विमुक्ति एवं पुनर्वास विषय पर जिलास्तरीय बैठक परिसदन में हुई. उपाध्यक्ष ने सभी विभागों को बाल श्रमिकों की विमुक्ति व पुनर्वास के लिए लगातार अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया. उन्होंने बाल श्रम उन्मूलन के क्षेत्र में शत-प्रतिशत सफलता के लिए अधिकारियों को कहा. आपसी समन्वय बनाकर बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता अभियान लगातार जारी रखने की बात कही. उपाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाल श्रमिक की शिक्षा व पुनर्वास के लिए क्या-क्या आवश्यकता है तथा बाल श्रमिकों की विमुक्ति के समय क्या-क्या कठिनाई का सामना करना पड़ता है, इन बिंदुओं पर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी है. मौके पर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, मुख्यालय पुलिस उपाध्यक्ष सह नोडल पदाधिकारी, जिला मानव तस्करी विरोधी यूनिट, डीइओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सदर पुलिस उपाधीक्षक सदर, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, खनिज विकास पदाधिकारी, आइसीडीएस डीपीओ, डीडब्ल्यूओ समेत सभी श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है