Darbhanga News: जिले के 05 लाख 52 हजार 543 उपभोक्ताओं को मिला जुलाई माह का शून्य विद्युत विपत्र

Darbhanga News:उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दिये जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं के साथ ऑनलाइन संवाद किया.

By PRABHAT KUMAR | August 12, 2025 10:57 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दिये जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने उपभोक्ताओं के साथ ऑनलाइन संवाद किया. यहां मुख्य समारोह दरभंगा ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें 14 उपभोक्ताओं पंचा देवी, अजय कुमार, विरेन्द्र ठाकुर, केके मिश्रा, मुकेश कुमार चौधरी, बालच झा, दिनेश कुमार, पानो देवी, सविता कुमारी, सविता देवी, सकीला खातुन, संजय राय, बिरजू राम एवं शंकर चौधरी को विद्युत विपत्र दिया गया. बताया गया कि जिले में कुल उपभोक्ता की संख्या 07 लाख 38 हजार 527 है. इसमें घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 06 लाख 67 हजार है. जुलाई में खपत के अनुसार 05 लाख 52 हजार 543 उपभाेक्ताओं को शून्य विद्युत विपत्र मिला है.

125 यूनिट मुफ्त बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को देने को पहल ऐतिहासिक- संजय सरावगी

मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि अब गांवों में 22 से 23 घंटे बिजली रहती है, यह मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल है. आज से 20 वर्ष पहले जिले में विद्युत की उपलब्धता मात्र सात मेगावाट थी. अब बढ़ कर 247 मेगावाट तक पहुंच गयी है. मंत्री ने 125 यूनिट घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने को सरकार की ऐतिहासिक पहल बताया. कहा कि उपभोक्ता इन बचे पैसे का उपयोग जीवन स्तर सुधारने में करें. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने को कहा. इसमें सोलर प्लेट के लिये लगभग 50 प्रतिशत केंद्र सरकार सब्सिडी दे रही है. कहा कि सोलर प्लेट से बिजली जलाएं और पैसा भी कमायें.

सरकार ने किया है ऐतिहासिक कार्य- प्रो. विनय चौधरी

विधायक प्रो. विनय कुमार ने कहा कि कृषि फीडर में लगातार बिजली मिल रही है, जिससे किसान कम खर्च पर आसानी से खेती कर रहे हैं. अधीक्षण अभियंता को ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने को कहा. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के एसओपी को दूर करने को कहा. विधायक ने कहा कि सरकार ने यह ऐतिहासिक कार्य किया है. विधायक मुरारी मोहन झा ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली सरकार की अच्छी पहल बताया. विधायक रामचंद्र प्रसाद तथा मेयर ने भी विचार रखा.

बिजली के क्षेत्र में पिछले 15 से 20 वर्षों में आमूल चूल परिवर्तन- डीएम

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में पिछले 15 से 20 वर्षों में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है. उपभोक्ताओं के लिए आज हर्ष का दिन है, कि 125 यूनिट बिजली का लाभ मुफ्त में दिया जा रहा है. कहा कि सीएम का उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना. सभी जगह 22-24 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है. पहले जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने में काफी समस्या होती थी. अब 24 से 36 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल कर दी जाती है. विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बिजली की कोई कमी नहीं है और इसकी गुणवतापूर्ण सुचारू आपूर्ति की जा रही है. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण केशव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इससे पूर्व दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. मौके पर जिप अध्यक्ष सीता देवी, उपाध्यक्ष अरुणा देवी, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, अपर समाहर्ता अनिल कुमार, सलीम अख्तर, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है