Darbhanga News: भीड़वाले इलाके में रसोई गैस के उपयोग की एसडीओ से शिकायत करेगा ग्राहक पंचायत

Darbhanga News:अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ पीपी गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को हुई.

By PRABHAT KUMAR | September 28, 2025 8:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ पीपी गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को हुई. इसमें पर्व-त्योहार के समय में आम लोगों के हित में सड़क किनारे ठेला और अस्थायी दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने पर चिंता जाहिर की गयी. इस बाबत सदर अनुमंडल अधिकारी से मिलकर इस मुद्दे को रखने का निर्णय लिया गया. उन्हें ज्ञापन देकर इस तरह घरेलू रसोई गैस के दुरुपयोग को रुकने का आग्रह किया जाएगा. बैठक में आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को यादगार बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में जिला सचिव अजित कुमार, कोषाध्यक्ष हीराकांत चौधरी, पर्यावरण आयाम प्रमुख अविनाश कुमार, सह सचिव गिरेंद्र मोहन चौधरी, चंद्र मोहन सिंह, पंकज चौधरी व मनीष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है