Darbhanga News: नगर के लक्ष्मीसागर मोहल्ला में जलजमाव से हालत नारकीय

Darbhanga News:दो दिन पहले तक हुई भारी बारिश का पानी लक्ष्मीसागर मोहल्ला में अबतक जमा है. मोहल्ले की कई सड़कें अभी भी पानी से भरी है.

By PRABHAT KUMAR | August 6, 2025 10:50 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दो दिन पहले तक हुई भारी बारिश का पानी लक्ष्मीसागर मोहल्ला में अबतक जमा है. मोहल्ले की कई सड़कें अभी भी पानी से भरी है. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. यह स्थिति रोड नंबर छह, सात, तांत्रिक बाबा चौक, मेन रोड, छपकी के अलावा सदर ब्लॉक के आसपास के इलाके की है. लोग जलजमाव से त्रस्त हैं. खासकर स्कूली बच्चे, महिला व बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण समस्या समाप्त नहीं हो रही है.

जल निकासी नहीं होने से लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों की मानें तो बारिश थमे 48 घंटा से अधिक बीत चुका है, लेकिन जलनिकासी की कारगर पहल अब तक नहीं की गई है. सड़कों पर जमा पानी कीचड़ में तब्दील हो चुका है. इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बाइक या अन्य वाहन फंसने की घटनाएं भी सामने आ रही है. लोगों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्से का इजहार किया है.

शिकायत के बावजूद नहीं हो रहा समस्या का समाधान

मोहल्ले के लोगों का कहना है कि हर बार बारिश के बाद यही स्थिति बन जाती है. बावजूद जन प्रतिनिधि व संबंधित विभाग की ओर से स्थायी समाधान नहीं किया जाता है. कई बार शिकायत के बावजूद जल निकासी की व्यवस्था नहीं की जा रही है.

बीमारियों का खतरा बढ़ा

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि चारों ओर जमा गंदा पानी मच्छरों के पनपने का कारण बन गया है. इससे संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. मोहल्ले में साफ- सफाई के अभाव में स्थिति और भी भयावह हो गई है. लोगों ने तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है