Darbhanga News: कॉलेज आवंटन की सूची जारी

Darbhanga News:संबंधित कॉलेज में कागजात सत्यापन और प्रवेश एक से आठ नवंबर तक होगा.

By PRABHAT KUMAR | October 30, 2025 9:59 PM

Darbhanga News: दरभंगा. न्यायादेश के आलोक में राज्य नोडल विश्वविद्यालय लनामिवि ने सीइटी-बीएड-2025 के अभ्यर्थियों को एएन कॉलेज, पटना और एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए कॉलेज आवंटन सूची गुरुवार को सीइटी बीएड से संबंधित वेबसाइट पर जारी कर दी है. संबंधित कॉलेज में कागजात सत्यापन और प्रवेश एक से आठ नवंबर तक होगा. जानकारी के अनुसार दोनों कॉलेजों में 50-50 यानी 100 सीट के विरुद्ध 1697 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. पटना के एएन कॉलेज के लिए 1026 तथा एमडीडीएम मुजफ्फरपुर के लिए 671 छात्रों ने आवेदन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है