Darbhanga News: नशापान के रूप में प्रयोग होने वाली कोडीनयुक्त सिरप जब्त, तस्कर फरार

Darbhanga News:थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोई मिश्र लगमा में आम के गाछी में बड़ी मात्रा में नशीली सिरप रखी है.

By PRABHAT KUMAR | August 18, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: घनश्यामपुर. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर गोइमिश्र लगमा स्थित एक आम की बगीचा से रविवार की शाम बड़ी संख्या में नशापान के लिए प्रयोग होने वाली कोडीनयुक्त सिरप बरामद की. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गोई मिश्र लगमा में आम के गाछी में बड़ी मात्रा में नशीली सिरप रखी है. सूचना मिलते ही वहां छापेमारी की गयी. इस दौरान प्लास्टिक की 13 बोरी में कोडीन सिरप बरामद की गयी. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर फरार होने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में एसआइ शशिभूषण सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है