Darbhanga News: जेके कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Darbhanga News:जनता कोशी महाविद्यालय में प्रधानाचार्य के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के तहत शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया.

By PRABHAT KUMAR | September 27, 2025 6:18 PM

Darbhanga News: बिरौल. जनता कोशी महाविद्यालय में प्रधानाचार्य के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा के तहत शनिवार को सफाई अभियान चलाया गया. कर्मियों ने परिसर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. अभियान का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शंभु पासवान ने किया. मौके पर डॉ भवेश कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ राम शेख पंडित सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में नीतीश, सचिन, कली, राखी, सपना, गूंजा, नेहा, कंचन, तुलसी, नीतू, चांदनी, कोमल, महजबी आदि शामिल थे. अभियान के दौरान गुटखा, पन्नी, पॉलीथिन और अन्य अपशिष्ट पदार्थों से होने वाले प्रदूषण के गंभीर दुष्प्रभावों पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है