Darbhanga News: क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी ने अधिकारियों को दिये कई टास्क

Darbhanga News:सिटी एसपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग की. इसमें एसडीपीओ सदर, कमतौल के अलावा सभी अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष शामिल हुए.

By PRABHAT KUMAR | June 6, 2025 9:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सिटी एसपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को क्राइम मीटिंग की. इसमें एसडीपीओ सदर, कमतौल के अलावा सभी अंचल पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष शामिल हुए. नगर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों द्वारा मई माह रिपोर्ट की समीक्षा की. हत्या, लूट, गृहभेदन, नारकोटिक्स, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी के कांडों की रिपोर्ट का अवलोकन किया. साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता फैलाने एवं इससे संबंधित केस का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया. दोनों एसडीपीओ को विशेष प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने को कहा. थानाध्यक्षों को कर्मयोगी एप पर प्रशिक्षण प्राप्त करने, सम्मन, कुर्की, एनबीडब्लयू वारंट को शीघ्र निप्पादित करने, थानों में विधि कोषांग, लोकशिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को सूचारू रूप से चलाने, वारंट एवं 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों को तेजी से निप्पादन का निर्देश दिया. थानों में अपराध से संबंधित अभिलेखों सीडी पार्ट वन, टू, थ्री, गुंडा पंजी, फिरारी पंजी, एमओ इंडेक्स, अल्फा बेटिकल, लूट पंजी, डकैती पंजी, हाजत पंजी, आगंतुक पंजी को अद्यतन करने, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जनता दरबार, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार, वरीय अधिकारी के कार्यालय से निर्गत परिवाद की स्थिति, सभी थानाध्यक्षों को डोसियर के सत्यापन की स्थिति एवं नए डोसियर खोलने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है