Darbhanga News: बच्चों को मोबाइल व सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति बनाया जाएगा संवेदनशील

Darbhanga News:स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया व मोबाइल के विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | May 29, 2025 10:41 PM

Darbhanga News: दरभंगा. स्कूली बच्चों को सोशल मीडिया व मोबाइल के विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा. विद्यार्थियों के लिए समग्र एवं अनुकूल शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग के संभावित खतरों को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा. इस आशय का पत्र एससीइआरटी के निदेशक विनायक मिश्र ने जारी किया है. कहा है कि डिजिटल उपकरण जहां एक ओर कई लाभ प्रदान करते हैं, वहीं दूसरी और इसका अंधाधुंध और अत्यधिक उपयोग विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य और समग्र विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में सुबह की प्रार्थना सभाओं के दौरान इस पर सक्रिय रूप से चर्चा करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है