Darbhanga News: अपहृता को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कमलपुर गांव से किया बरामद, दो बच्चे सहित पति को भी ले गयी

Darbhanga News:कमलपुर गांव से मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से चार वर्ष पूर्व अपहृत नाबालिक लड़की को दो बच्चों सहित बरामद कर लिया.

By PRABHAT KUMAR | July 1, 2025 10:19 PM

Darbhanga News: बिरौल. कमलपुर गांव से मंगलवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से चार वर्ष पूर्व अपहृत नाबालिक लड़की को दो बच्चों सहित बरामद कर लिया. नामजद अभियुक्त प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के लेघड़ा गांव से 21 जनवरी 2021 को नाबालिक लड़की के अपहरण की घटना हुई थी. मामले में पीड़िता के पिता ने कमलपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नाबालिक की बरामदगी के लिये लगातार प्रयास किए जा रहे थे. मंगलवार को वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी सहायता के आधार पर उसके कमलपुर गांव में होने की जानकारी मिली. छत्तीसगढ़ पुलिस वीरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में यहां आयी तथा जगन्नाथपुर पुलिस पिकेट प्रभारी नीतीश कुमार दुबे के सहयोग से छापेमारी कर लड़की को दो छोटे बच्चों के साथ बरामद कर ली. अपहरण के मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि लड़की व बच्चे का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है