Darbhanga News: भगवान भाष्कर को अर्घ अर्पण के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न

Darbhanga News:चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को प्रातःकालीन अर्घ समर्पण के साथ हर्षोल्लास संपन्न हो गया.

By PRABHAT KUMAR | October 28, 2025 10:47 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को प्रातःकालीन अर्घ समर्पण के साथ हर्षोल्लास संपन्न हो गया. इसे लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न तालाबों में बने छठ घाटों पर सोमवार को दिन ढलते ही श्रद्धालु माथे पर टोकरी लेकर झूमते-गाते निकले. घाटों पर सायंकालीन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया गया. पुन: मंगलवार की अहले सुबह से छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. सूर्योदय होते ही श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. प्रणाम कर मन्नत मांगी. इस दौरान पूरा क्षेत्र उग हो सुरुज देव अर्घक बेर… सरीखे विभिन्न छठ गीतों से गुंजायमान होता रहा. अर्घ समाप्ति के बाद लोगों ने व्रती का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. व्रतियों ने लोगों को आशीर्वाद देते हुए प्रसाद वितरण किया. छठ घाट पर ही प्रसाद ग्रहण कर लोग घर के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान विभिन्न घाटों पर मन्नत पूरा होने पर लोगों द्वारा नटूआ नाच, बच्चों का मुंडन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

उपकारा के काराधीनों ने भी रखा छठ व्रत

दूसरी ओर बेनीपुर उपकारा के आधा दर्जन से अधिक काराधीन कैदियों ने भी 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. जानकारी देते हुए जेलर वीरेन्द्र राय ने बताया कि तीन पुरुष व चार महिला कैदियों ने 36 घंटा का उपवास रख अर्घ अर्पण किया. जेल परिसर में बने तालाब में ही उन्होंने भगवान भास्कर का अर्घ दिया. इसकी सारी व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा ही की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है