Darbhanga News: सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

Darbhanga News:पीजी हिंदी विभाग में संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार के सर्टिफिकेट कोर्स का प्रायोगिक प्रशिक्षण लेने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 13, 2025 7:06 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी हिन्दी विभाग में संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार के सर्टिफिकेट कोर्स का प्रायोगिक प्रशिक्षण लेने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया. विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार ने मौके पर कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व विकास तथा सृजनात्मक लेखन के प्रति जिज्ञासा बढ़ी है. डॉ श्याम भास्कर ने कहा कि इस विषय में रोजगार की बहुत संभावनाएं है. संतोष दत्त झा ने कहा कि प्रशिक्षित छात्र पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर भूमिका निभा सकते हैं. डॉ आनंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा चित्र उपस्थित करता है. संचालन डॉ मंजरी खरे ने की. मौके पर मारवाड़ी कॉलेज के डॉ अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है