Darbhanga News: प्रमंडल के सभी थानों में जल्द लगाया जायेगा सीसीटीवी कैमरा

Darbhanga News:आयुक्त ने विशनपुर, फेकला, मनीगाछी, सकतपुर समेत मधुबनी एवं समस्तीपुर के कुछ थानेदारों से सीसीटीवी कैमरा को लेकर फीडबैक लिया.

By PRABHAT KUMAR | June 18, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद के निष्पादन, लंबित वारंट के क्रियान्वयन में प्रगति लाने, सभी थानों में सीसीटीवी अधिष्ठापन एवं विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. इसमें डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम समेत तीनों जिले के डीएम, एसपी आदि शामिल हुए. आयुक्त ने विशनपुर, फेकला, मनीगाछी, सकतपुर समेत मधुबनी एवं समस्तीपुर के कुछ थानेदारों से सीसीटीवी कैमरा को लेकर फीडबैक लिया. बताया गया कि कुछ थाने में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. आयुक्त ने प्रमंडल के सभी थाने में सीसीटीवी कैमरा जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया. कहा कि जिस थाना में सीसीटीवी खराब है, उसको जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें.

लंबित नीलामवाद को लेकर चलेगा समकालीन अभियान

नीलाम पत्र के लंबित वादों को लेकर थानावार समीक्षा की गयी. तीनों जिलों में काफी संख्या में सर्टिफिकेट केस लम्बित रहने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. इसके लिए समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्ष को निष्पादित वादों का अद्यतन प्रतिवेदन नीलाम पत्र कार्यालय भेजने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कहा कि वे हर दो हफ्ते बाद इसकी .समीक्षा करेंगे. नीलाम पत्र के पदाधिकारी के साथ भी समीक्षा की जायेगी.

विधानसभा चुनाव का लिया फीडबैक

आयुक्त ने विधानसभा चुनाव तैयारी को लेकर तीनों डीएम से फीडबैक लिया. कहा कि आर्म्स रिकवरी ससमय सुनिश्चित करें. आर्म्स एक्ट वारंट का तामिला कराने का निर्देश दिया. 18 से 19 आयु वर्ग की अर्हता रखने वाले व्यक्तियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन सूची में पंजीकरण कराने का निर्देश दिया. सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का चयन कर वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये अभियान चलाने को कहा. बैठक में डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम, डीएम कौशल कुमार, मधुबनी के डीएम आनंद शर्मा, समस्तीपुर के डीएम रौशन कुशवाहा, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर अरविंद प्रताप सिंह, आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार,आरटीए सचिव राजेश कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद ,अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्रा आदि पदाधिकारी मौजूद थे. तीनों जिले के थानाध्यक्ष ऑन लाइन माध्यम से बैठक से जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है