Darbhanga News: घर में चोरी करते रंगेहाथ चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

Darbhanga News:कुम्हरौली गांव में पिछली रात एक घर में चोरी करते एक चोर को रंगेहाथ पकड़ कर गृहस्वामी ने पुलिस के हवाले कर दिया.

By PRABHAT KUMAR | September 6, 2025 6:23 PM

Darbhanga News: कमतौल. राढ़ी पूर्वी पंचायत के कुम्हरौली गांव में पिछली रात एक घर में चोरी करते एक चोर को रंगेहाथ पकड़ कर गृहस्वामी ने पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर गांव का ही मो. सितारे है. पुलिस ने शनिवार को मो. सितारे को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें पीड़ित रामनाथ यादव ने मो. सितारे, मो. चमन एवं तीन अज्ञात को नामजद किया है.

भागने के प्रयास में चोटिल हुआ चोर

प्राथमिकी में कहा गया है कि मो. सितारे एवं मो. चमन आपस में भाई हैं. तीन अज्ञात लोगों के साथ पिस्टल एवं धारदार हथियार से लैश होकर घर में दोनों भाई घुसे और दो हजार रुपये नकद, 10 हजार रुपये मूल्य के सोने- चांदी के गहने, कीमती कपड़े आदि चोरी कर ले जा रहे थे. इस दौरान हलचल सुनकर नींद टूट गयी. चोर-चोर का शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचने लगे. लोगों को जुटते देख सभी आरोपित भागने लगे. खुद को घिरता देख मो. सितारे पिस्टल एवं लूटे सामान अपने भाई मो. चमन के हवाले कर दिया. सामान लेकर अज्ञात आरोपितों के साथ पिस्टल लहराते हुए मो. चमन घटनास्थल से फरार हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से मो. सितारे को पकड़ा गया. भागने के प्रयास में मो. सितारे को चोट भी लगी.

कहते हैं थानाध्यक्ष

प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को मो. सितारे को कोर्ट में प्रस्तूत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

संजीव कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है