Darbhanga News: भैंस चोरी के प्रयास में विफल होने पर पशुपालक को मारा चाकू, एक गिरफ्तार
Darbhanga News:पघारी गांव में शुक्रवार की देर रात भैंस चोरी के प्रयास में विफल होने पर चोरों ने पशुपालक पर चाकू से हमला कर दिया.
By PRABHAT KUMAR |
September 6, 2025 9:42 PM
...
Darbhanga News: बिरौल. थाना क्षेत्र के पघारी गांव में शुक्रवार की देर रात भैंस चोरी के प्रयास में विफल होने पर चोरों ने पशुपालक पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पशुपालक बाबू नारायण झा गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन व ग्रामीणों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. पत्नी रंजू देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि छह सितंबर की रात करीब दो बजे गांव के ही मंगल यादव, उसका पुत्र विकास कुमार यादव, काली कांत चौधरी एवं दो-तीन अज्ञात व्यक्ति उनके दरवाजे पर पहुंचे और भैंस व उसका बच्चा को ले जाने का प्रयास करने लगे. शोर सुनकर उनके पति बाबूनारायण झा उर्फ त्रिलोक झा जाग गए और हल्ला मचाते हुए मंगल यादव को पकड़ लिया. इस बीच विकास कुमार यादव और कालीकांत चौधरी ने मिलकर उनके पति पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस दौरान उनका पुत्र दिलखुश कुमार बचाने आया तो आरोपियों ने धक्का देकर गिरा दिया और सभी बाइक से फरार हो गए. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि नामजद अभियुक्त मंगल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है