Darbhanga News: रिवाल्वर के असली- नकली होने के टेस्टिंग में चली गोली, युवक घायल

Darbhanga News:मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के बलाठ गांव में गोली चलने से घायल युवक को डीएमसीएच इलाज के लिए लाया गया.

By PRABHAT KUMAR | August 14, 2025 6:23 PM

Darbhanga News: दरभंगा. मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के बलाठ गांव में गोली चलने से घायल युवक को डीएमसीएच इलाज के लिए लाया गया. कुछ ही देर में परिजनों ने मरीज को रेफर करा लिया. युवक को पंजरा में गोली लगने की बात कही जा रही है. घटना सुबह की है. जानकारी के अनुसार दो दोस्त बैठे हुए थे. इसी बीच तीसरा दोस्त वहां पहुंचा और कहा कि उसने रिवाल्वर खरीद की है. इस पर वहां पहले से बैठे उसके दोस्तों को विश्वास नहीं हुआ. एक ने कहा कि यह नकली है, लाओ चेक करते है. चेक करने के दौरान उसने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया. ट्रिगर दबते ही फायरिंग हो गयी और बगल में बैठे दूसरे दोस्त को गोली लग गयी. पीड़ित युवक को तत्काल इलाज के लिये निकट के अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे बेहतर उपचार के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. बताया जाता है कि परिजनों ने डीएमसीएच के चिकित्सकों से बेहतर इलाज के लिए युवक को बाहर कहीं रेफर करा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है