Darbhanga News: मौसी के घर शादी समारोह में आयी साली का जीजा ने किया अपहरण
Darbhanga News:देउरा-बंधौली गांव अपनी मौसी के घर आयी विवाहिता का जीजा द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है.
Darbhanga News: जाले. देउरा-बंधौली गांव अपनी मौसी के घर आयी विवाहिता का जीजा द्वारा अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. मामले में अपहृता के पति सीतामढ़ी जिलान्तर्गत बोखरा प्रखंड के नयाटोल निवासी ने साढ़ू सह कमतौल थाना के ढढ़िया निवासी धर्मेंद्र साह पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि गत 25 अप्रैल को पत्नी के साथ मौसी के घर शादी समारोह में भाग लेने आया था. 26 अप्रैल की सुबह नींद खुली तो मौसेरे भाई ने बताया कि धर्मेंद्र साह अपनी बाइक पर बैठाकर उसकी पत्नी को कहीं ले गया है. उसके घर ढढ़िया पहुंचा तो पता चला कि वह घर नहीं आकर दिल्ली चला गया है. इधर बताया जाता है कि दोनों के बीच कुछ लेनदेन का विवाद पूर्व से चल रहा था. मामले की तहकीकात एसआइ दिव्यांशु शेखर कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
