Darbhanga News: लनामिवि कर्मचारी संघ का कार्य बहिष्कार आंदोलन दूसरे दिन जारी
Darbhanga News:लनामिवि कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी उपस्थित दर्ज कर धरना दिया.
Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी उपस्थित दर्ज कर धरना दिया. इस कारण विवि मुख्यालय के सभी विभागों का कामकाज पूर्ण रूप से ठप रहा. मौके पर हुई सभा की अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह ने की. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आज वार्ता की कोई पहल नहीं की गयी. इससे कर्मचारियों में आक्रोश देखा गया. कर्मियों ने कहा कि कल 26 मार्च को भी आंदोलन जारी रहेगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों की मनमानी के कारण मांगों को लागू नहीं किया जा रहा है. धरना को विश्वविद्यालय अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार अरविंद, भोला पासवान, सचिव मनोज कुमार राम, संगठन मंत्री रामसेवक भारती, उपसचिव ललन कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार दास, अजय कुमार अजय, कोषाध्यक्ष अमृत नाथ झा, उपकोषाध्यक्ष रामसेवक दास, कार्यालय सचिव राजेश सहनी, साकेत कुमार मिश्र, प्रेमचन्द्र प्रसाद, शिव नारायण राय, शंकर पासवान, मेख बहादुर गुरूंग, नीरेन्द्र कुमार, ब्रह्मचारी प्रसाद, श्रवण राम, राजेश राम, कुंदन कुमार आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
