Darbhanga News: मारपीट को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे पर करायी प्राथमिकी
Darbhanga News:मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष से कौशल्या देवी ने गांव के ही अमरनाथ महतो, कपलेश्वर महतो, रामनाथ महतो, शिवनाथ महतो सहित छह नामजद समेत पांच अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Darbhanga News: कमतौल. बाजिदपुर में पांच सितंबर को दो पक्षों में मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष से कौशल्या देवी ने गांव के ही अमरनाथ महतो, कपलेश्वर महतो, रामनाथ महतो, शिवनाथ महतो सहित छह नामजद समेत पांच अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि पुत्र ने 12 धूर जमीन खरीदी थी, जिसपर साजिश के तहत नामजद व अन्य पांच सितंबर को घर का निर्माण शुरू कर अवैध कब्जा करना चाह रहे थे. विरोध करने पर लोहे के रॉड से पुत्र के सिर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बेटे की जेब से 25 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल व दस हजार नकद के अलावा गले से आठ आने के सोने की हनुमानी भी छीन लिया. वहीं दूसरे पक्ष के कपलेश्वर महतो ने राजा बाबू महतो, आलोक महतो उर्फ छोटू महतो, अनुराग चौधरी व अन्य आठ पर मारपीट का आरोप लगाते हुये प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि पांच सितंबर की दोपहर सभी आरोपितों ने उन्हें घेर कर बुरी तरह से मारपीट की. —
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
