Darbhanga News: भाजपा संगठन को सशक्त बनाने के लिए बूथ को कराना होगा मजबूत

Darbhanga News:ओम शांति कार्यालय में भाजपा कार्यसमिति की बैठक रविवार को केवटी पूर्वी-2 मंडल के अध्यक्ष सतीश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई.

By PRABHAT KUMAR | June 1, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. केवटी प्रखंड अंतर्गत पैगंबरपुर पंचायत के दड़िमा चौक स्थित ओम शांति कार्यालय में भाजपा कार्यसमिति की बैठक रविवार को केवटी पूर्वी-2 मंडल के अध्यक्ष सतीश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठन की मजबूती व आगामी विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की गयी. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाना है तो बूथ को मजबूत करना होगा. वहीं स्थानीय विधायक मुरारी मोहन झा कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक अध्यक्ष को बूथ सशक्तीकरण पर विशेष जोर देना होगा. बूथ स्तर पर बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जायेगी. केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी प्रचार-प्रसार करना होगा. वहीं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर केन्द्र की मोदी सरकार व भारतीय सेना को बधाई दी गयी. साथ ही दरभंगा के डिप्टी मेयर द्वारा आरएसएस व बीजेपी पर की गयी ओछी टिप्पणी पर खेद प्रकट किया गया. कहा गया कि उन्हें माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. नाजिया हसन पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह की भाषा का प्रयोग कर वे दरभंगा में अराजकता फैलाना चाहते हैं, जो बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर मुख्य रूप से वरीय भाजपा नेता डॉ विनोद सिंह, श्रवण कुमार मिश्र, गुड्डू मिश्र, नथुनी दास, प्रदीप कुमार ठाकुर, बाबूसाहेब झा, विनीत कुमार यादव, भूषण कुमार भास्कर, दिनेश कुमार यादव, रघुवीर झा, सियाराम यादव, जय कुमार झा, राजीव कुमार, बसंत कुमार साह, तेज नारायण महतो, भैरव कुमार झा, चंद्रजीत कुमार यादव, सुशील यादव, रामपुकार यादव, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है