Darbhanga: बलाठ में फंदे से झूलता मिला वृद्ध का शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

बलाठ गांव से वृद्ध के गले में फंदा डाल खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है.

By RANJEET THAKUR | April 28, 2025 10:09 PM

बहेड़ी. बलाठ गांव से वृद्ध के गले में फंदा डाल खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बलाठ निवासी 65 वर्षीय वृद्ध जुलाई राम रात में खाना खाकर सो गये. सुबह में परिवार के लोगों ने घर में ही शव फंदे से लटकता देखा. यह खबर फैलते ही अगल-बगल के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शव को नीचे उतारा गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक के तीन पुत्र टहलू राम, मदन राम व छोटू राम के अलवा शादीशुदा पुत्री हैं. इसमें से एक पुत्र छोटू को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ थाना ले गयी. इधर परिजन बगल के ही स्वजातीय लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामले में अभी तक परिजन की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पूर्व से एक शादीशुदा महिला से दुबारा शादी किए जाने के मामले में मारपीट को लेकर दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज कराया गया था. वह विवाद चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है