Darbhanga News: पीएनबी के मंडल कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
Darbhanga News:सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. पंजाब नैशनल बैंक के मंडल कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पीएनबी के मंडल प्रमुख रवि भूषण झा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और मानवता की सर्वोच्च सेवा है. मुख्य अतिथि सह रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ राज अरोड़ा ने रक्तदान की चिकित्सकीय दृष्टि से महत्ता पर विचार रखा. सोसाइटी के सचिव मनमोहन सरावगी ने कहा कि इस तरह का आयोजन समाज में रक्तदान के प्रति सकारात्मक सोंच विकसित करता है. शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक की टीम ने सुरक्षित तरीके से रक्तदान की प्रक्रिया संपन्न कराई. शिविर में बैंक कर्मियों ने रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
