Darbhanga News: एसआइआर में लापरवाही पड़ी भारी, मवि चतरिया के प्रखंड शिक्षक निलंबित
Darbhanga News:मध्य विद्यालय चिरिया के प्रखंड शिक्षक सुशील कुमार पासवान को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता को लेकर निलंबित किया गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. बहादुरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चिरिया के प्रखंड शिक्षक सुशील कुमार पासवान को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता को लेकर निलंबित किया गया है. जिला पदाधिकारी के पत्र के अनुपालन में जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में बहादुरपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बांध बस्ती के मतदान केंद्र संख्या 173 पर कार्यरत मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ ) द्वारा निर्वाचन सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही, वरीय पदाधिकारी के आदेश के प्रति गैर संवेदनशीलता, सरकारी कार्य में व्यवधान के आरोप में निलंबित किया गया है. इनका निलंबन आदेश बहादुरपुर के बीइओ ने जारी किया है. निलंबित शिक्षक का निलंबन अवधि में मुख्यालय प्रखंड संसाधन केंद्र बहादुरपुर एवं उपस्थापन पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरपुर तथा संचालन पदाधिकारी के रूप में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बहादुरपुर को प्राधिकृत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
