Darbhanga News: हर बूथ टेन यूथ के संकल्प को पूरा करने के लिए काम करें भाजपा कार्यकर्ता : गोपालजी

Darbhanga News:भाजपा लहेरियासराय दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष श्रवण महतो की अध्यक्षता में शनिवार को महासेठ धर्मशाला में हुई.

By PRABHAT KUMAR | May 31, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भाजपा लहेरियासराय दक्षिणी मंडल कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष श्रवण महतो की अध्यक्षता में शनिवार को महासेठ धर्मशाला में हुई. इसमें सांसद गोपालजी ठाकुर ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर गांव, टोले-मुहल्ले में लोगों के बीच पहुंचाने के लिए बूथ कमेटी का मजबूत होना आवश्यक है. भाजपा नेतृत्व के हर बूथ टेन यूथ के संकल्प को पूरा करने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा, महिला तथा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को जागरूक कर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी कार्यकर्ता दें. बैठक में जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक, संतोष पोद्दार, कोषाध्यक्ष बबलू पंजीयार, उदय शंकर चौधरी अविनाश साह, प्रमोद मंडल, मंडल महामंत्री राकेश कुमार स्वर्णकार, वार्ड पार्षद विकास रजक, अविनाश सहनी, राजू पासवान, आशुतोष आशीष, राकेश रौशन, अशोक पासवान, विकास विवेक चौधरी, मीरा मेहता, राकेश झा, आशुतोष झा, अशोक नायक, उमेश चौधरी आदि मौजूद थे. इससे पूर्व बैठक का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संसद के साथ पार्टी नेताओं ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ने सांसद का अभिनंदन भी किया. इस दौरान अहिल्याबाई होलकर को जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. दूसरे ओर भाजपा नेता अमरनाथ राय के असामयिक निधन पर सांसद ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे भाजपा परिवार के अभिन्न अंग थे. पार्टी के लिए सदैव समर्पित रहे. उनके निधन से राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्र में जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है