Darbhanga News: भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री का जिलाध्यक्ष ने किया अभिनंदन
Darbhanga News:सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री भिखु भाई दलसनिया का अभिनंदन किया.
Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद मिथिला एवं तिरहुत क्षेत्र स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना ने पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री भिखु भाई दलसनिया का अभिनंदन किया. पाग-चादर एवं मखान माला से स्वागत करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी. कहा कि यह परिणाम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का प्रतिफल है. इस अवसर पर जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, विजय चौधरी, विधानसभा प्रभारी मुकुंद चौधरी, राजेश रंजन, बालेंदु झा, राहुल पासवान, सुनील चौधरी, हेमचंद्र सिंह, लक्ष्मण झुनझुनवाला, राघवेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. बता दें कि यह बैठक मुजफ्फरपुर में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
